दिल्ली में नई आबकारी नीति पर सीबीआई एक्शन में आ गई है। राज्य के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 20 जगहों पर छापे पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना ने इस नीति की जांच सीबीआई से करने की सिफारिश कर दी थी। मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट कर कहा कि उनके घर सीबीआई है। इस छापे के बाद बीजेपी और आप ने एक दूसरे पर हमले बोलने शुरू कर दिए हैं। उधर कांग्रेस ने इस छापे का समर्थन किया है। दरअसल, दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद इस मामले पर उपराज्यपाल ने कार्रवाई के आदेश दे दिए थे। रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि नई एक्साइज पॉलिसी को लागू करने में जीएनसीटी एक्ट-1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 का उल्लंघन किया गया है। साथ ही टेंडर जारी होने के बाद 2021-22 में लाइसेंस हासिल करने वालों को कई तरह के गैरवाजिब लाभ पहुंचाने के लिए भी जानबूझकर बड़े पैमाने पर तय प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/T3hWAOv
No comments:
Post a Comment