मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी की पूर्व सदस्य नूपुर शर्मा का पैगंबर विवादित बयान मामले में पक्ष लिया है। एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने कहा- " नूपुर शर्मा ने जो बात कही, वो सिर्फ उनके मन की बात नहीं थी बल्कि सच था। जाकिर नाईक से तो कोई माफी की मांग नहीं करता। जबकि उसने भी एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कही थी, जो आज नूपुर ने कही है।" मनसे चीफ बोले- नाईक ने भी नूपुर जैसी ही बातें कही थीं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/HUy7soq
No comments:
Post a Comment