नोएडा के ट्विन टॉवर को गिरते और उड़ते धूल के गुबार को तो सभी ने देखा है। लेकिन बिल्डिंग के भीतर के मंजर का गवाह दस ब्लैक बॉक्स हैं, जिन्हें सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की के वैज्ञानिकों ने बिल्डिंग के भीतर इस मकसद से स्थापित किया था, कि भविष्य में इस तरह के ध्वस्तीकरण पर और बारीकि से अध्ययन किया जा सके। इस दौरान आसपास कैसा कंपन (वाइब्रेशन) महसूस किया गया, इसका राज ध्वस्तीकरण के दौरान बिल्डिंग में लगाए गए ब्लैक बॉक्स से खुलेगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/AYnFXV7
No comments:
Post a Comment