Monday, September 19, 2022

'बिहार में 17 साल से BJP ने कृषि मंत्रालय को बर्बाद किया', खाद घोटाले के आरोपों पर क्या बोले सुधाकर सिंह

पटना: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Bihar Minister Sudhakar Singh) ने बीजेपी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 17 साल से बिहार में एनडीए की सरकार के दौरान कृषि मंत्री बीजेपी के पास रहा। इस दौरान 17 साल से बिहार में बीजेपी ने कृषि मंत्रालय को बर्बाद किया। केंद्रीय उर्वरक मंत्री के आरोपों पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में रोपनी का सही समय जुलाई और अगस्त होता है। यूरिया पर्याप्त मात्रा में केंद्र सरकार ने दिया ही नहीं तो कैसे तस्करी का आरोप लगा रहे। फर्टिलाइजर कंपनियां भारत सरकार की हैं, बिहार में उर्वरक कंपनियां सही काम नहीं कर रही हैं।

सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया कि खाद कंपनियों ने कीमत से अधिक मूल्य पर इसे भेजा यह बात सामने आई। बावजूद इसके उन्हें सब्सिडी दी गई जबकि नियम है उर्वरक कंपनियां अधिक रेट पर खाद बेचती हैं तो सब्सिडी का लाभ उनको नहीं दिया जाता। किसानों को उर्वरक सही से मिले इसलिए खाद विक्रेताओं और लाइसेंस के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है। मंत्रिमंडल में आने के बाद मैंने गड़बड़ी करने वालों पर जांच कर कार्रवाई की है। कृषि अधिकारियों में तब्दीली करना चाहता हूं और तब्दीली होगी तो और बेहतर कार्य होगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/B6hczwn

No comments:

Post a Comment

DTU deepens global ties with US and unveils research initiatives to boost education, innovation and digital inclusion

Delhi Technological University (DTU) and the University of Houston (UH) have signed a five-year global partnership to enhance research, stud...