बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय गोलीकांड में मारे गये चंदन कुमार के घर पहुंचा नवभारत टाइम्स ऑनलाइन। चंदन के ससुर ने आरोपी को मानसिक विकलांग मानने से इनकार किया। बोले- “अगर वो आरोपी पागल होता तो बंदूक कैसे चलाता। पागल किसी को एक निशाने में कैसे मारता। इसकी जांच होनी चाहिए।” कुछ समय पहले ही हुई थी चंदन की शादी, छह महीने की बच्ची है। चंदन की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, आवाज तक नहीं निकल रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/KksvzEc
No comments:
Post a Comment