पटना: बिहार की एक सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का वीडियो काफी वायरल (Bihar IAS Harjot Kaur Bamhrah Viral Video) हो रहा है लेकिन ग़लत कारणों से। हरजोत कौर 28 सितंबर को एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां एक छात्रा ने उनसे कहा कि क्या सरकार हमें कुछ बेसिक ज़रूरतों की चीजें मुफ्त में मुहैया नहीं करा सकती, जैसे कि 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड। इस पर आईएएस ने असंवेदनशील और घटिया जवाब दिया। कहा- "इस तरह की मांगों का कोई अंत नहीं है। आज आपको पैड्स फ्री में चाहिए। कल को जींस-पैंट और जूते चाहिए होंगे। फिर जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो कल को कंडोम मांगने लगेंगे।"
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/bNtBwSR
No comments:
Post a Comment