राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इकरा बी और मंदसौर के रहने वाले राहुल वर्मा की नजरें जब घर की छत पर पहली बार मिली थीं, तो दोनों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दूसरे को दिल दे बैठेंगे और शादी की बात तो कभी सपने में भी नहीं सोची थी, पर आज दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। ये संभव इसलिए हो पाया कि हिंदू राहुल और मुस्लिम इकरा के बीच धर्म की जो दीवार खड़ी थी, उसे इकरा ने खुद ढहाने का फैसला कर लिया। राहुल की पत्नी बनने के लिए इकरा ने घर वालों के खिलाफ जाकर धर्म परिवर्तन करने की ठान ली और इकरा से इशिका बन गई। मध्य प्रदेश के मंदसौर में इकरा को पंचतत्व स्नान और पूजन करवाकर इशिका बनाया गया और इसके बाद गायत्री मंदिर में दोनों की शादी संपन्न कराई गई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/FzG3aO0
No comments:
Post a Comment