Friday, September 16, 2022

लखनऊ में भारी बारिश से हाहाकार, आधा शहर पानी में डूबा

उत्तर प्रदेश में इंद्रदेव अब कहर बनकर टूट रहे हैं। दरअसल लखनऊ में बुधवार से ही रुक- रुककर भारी बारिश हो रही है।अब हाल ऐसा हो गया कि बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश के कारण लखनऊ के कैंट में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार भी गिर गई है। दीवार गिरने से हुए इस हादसे में 9 लोगों की जान चल गई है और दो लोग घायल भी हैं। बता दें कि मृतक के परिजनों को यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ ने 2 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है। आइए इस चर्चा से समझते हैं कि लखनऊ में इस वक्त बारिश के कारण कैसा माहौल बना हुआ है?




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/5PsaOHm

No comments:

Post a Comment

SSC tightens PwBD verification rules: Original certificate mandatory for scribe, extra time in exams

Staff Selection Commission has announced a new rule. PwD candidates must carry original disability certificates to exam centres. This is for...