इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से 40 किलोमीटर दूर बेटमा थाना इलाके में बीच सड़क लाठी-डंडे चले हैं। दो पक्षों में जमीन को लेकर चले आ रहे एक विवाद में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे किए गए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इधर, घटना को लेकर दोनों ही पक्षों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों के तीन-तीन लोग घायल हैं।
बताया जा रहा कि मामला बेटमा थाना इलाके के काली बिल्लोद चौराहे के पास का है। यहां दो पक्ष के लोग अचानक आमने-सामने आ गए। बेटमा के रहने वाले सुरेश सिंह का पास में ही रहने वाले राजमोहन यादव से विवाद चल रहा। इसी को लेकर दिनदहाड़े लाठी-डंडे चले। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और डंडों से हमला किया, बाद में दूसरे पक्ष ने भी जवाबी अटैक किया। फिलहाल पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं मारपीट में घायलों को इलाज के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/0dXf8Nj
No comments:
Post a Comment