राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 12वें दिन से केरल में मछुआरा समुदाय के साथ चर्चा की और पुन्नमदा झील में सांप नौका दौड़ (snake boat race) में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने इसे लेकर फेसबुक पर जो लिखा, उससे एक बार फिर इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने की मंशा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- जब नाव बीच मंझदार में फंस जाए, तब पतवार अपने हाथ में लेनी ही पड़ती है। न रुकेंगे, न झुकेंगे, भारत जोड़ेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/ntg50rY
No comments:
Post a Comment