देवप्रयाग: उत्तराखंड में ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम की तरफ जाने वाले हाइवे पर मंगलवार की सुबह बोल्डर गिरने से जाम लग गया। टिहरी गढ़वाल जिले में देवप्रयाग से ऊपर बागवान और मलेठा के बीच में मुख्य राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर टूटकर गिरने से रास्ता ब्लॉक हो गया। उत्तराखंड के प्रमुख रास्ते पर 5 से 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यह चारधाम यात्रा का रूट है।
सुबह से इंतजार करने के बाद जब जेसीबी नहीं आई तो लोगों ने खुद ही पत्थरों को हटाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि इतने बड़े पत्थरों को हाथों से हटाना मुश्किल है लेकिन लोगों ने हरसंभव कोशिश की। बड़ी संख्या में ट्रक, बस, चारपहिया गाड़ियां लाइन में खड़ी रहीं। कुछ दोपहिया चालक किसी तरह से पत्थरों का मलबा पार करते नजर आए। देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/8A0hDwJ
No comments:
Post a Comment