Saturday, September 24, 2022

'ललन सिंह का JDU में वही हश्र होगा जो जार्ज, शरद,आरसीपी का हुआ?', सुशील मोदी का जेडीयू चीफ पर तगड़ा वार

पटना: बीजेपी सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह का जेडीयू में वही हश्र होगा जो जार्ज फर्नांडीस (George Fernandes), शरद यादव (Sharad Yadav), आरसीपी सिंह (RCP Singh) का हुआ?' उन्होंने कहा कि ललन सिंह कह रहे कि बीजेपी ने गठबंधन तुड़वाने के लिए तेजस्वी यादव पर आईआरसीटीसी की मुकदमा दर्ज करवा दिया, ललन जी आप ये क्यों भूल जाते हैं लालू परिवार के खिलाफ जो सबूत सीबीआई के पास हैं। वो सभी सबूत आपने ही सीबीआई को उपलब्ध कराया। क्या लालू यादव इस बात को नहीं जानते। और पटना हाईकोर्ट में कौन गया था। आप बदल सकते हैं लेकिन सीबीआई नहीं बदल सकती। राबड़ी देवी ने आप पर क्या टिप्पणी की थी जब आपने मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। देखिए सुशील मोदी ने ललन सिंह को लेकर क्या कुछ कहा?




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/4VXueWN

No comments:

Post a Comment

Why America’s parents are losing sleep over AI and their children’s careers

As artificial intelligence reshapes the job market, American parents are growing increasingly anxious about their children’s future careers....