अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने मंगलवार की सुबह इतिहास रच दिया। सुबह 4 बजकर 45 मिनट के करीब पृथ्वी को ऐस्टरॉइड के खतरे से बचाने के अभ्यास के तहत DART मिशन को अंजाम दिया। ऐस्टरॉइड से टकराकर उसकी दिशा बदलना था, मिशन के तहत सफल रहा। नासा की इस सफलता के मायने ये हैं कि भविष्य में ऐसे किसी भी खतरे को रोका जा सकेगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/tmFdhzx
No comments:
Post a Comment