Thursday, September 15, 2022

Noida Rain Forecast: भारी बारिश से लखनऊ पानी-पानी, क्‍या नोएडा भी डूब जाएगा? मौसम की ताजा जानकारी

नोएडा/लखनऊ: भारी बारिश से उत्‍तर प्रदेश के कई जिले बेहाल हैं। राजधानी लखनऊ, मुख्‍यमंत्री योगी के इलाके गोरखपुर में भयंकर जलभराव देखने को मिल रहा है। घरों के भीतर कई इंच पानी भर गया है, सड़कें तालाब बन गई हैं। लखनऊ डीएम ने शुक्रवार (16 सितंबर) को 12वीं तक के सभी स्‍कूल बंद करने का आदेश दिया है। लखनऊ के दिलकुशा में भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। हादस में नौ लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाआएं और 3 बच्‍चे शामिल हैं। उन्‍नाव में भी घर की छत ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

क्‍या नोएडा में भी यही हाल हो सकता है?
लखनऊ की तस्‍वीरें देखकर नोएडा वालों के मन में सवाल है कि क्‍या यहां भी ऐसा हाल हो सकता है। नोएडा में में बुधवार और गुरुवार को रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि 17 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश की संभावना कम हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अब बारिश का मौसम अब ज्यादा दिन नहीं रहेगा। 22 सितंबर के बाद से मॉनसून जाना शुरू हो जाएगा। इसके बाद बारिश की संभावना नहीं बनेगी। फिलहाल एक सप्ताह बारिश का आनंद लेने का और मौका है। इसके बाद ठंडक की शुरुआत होने लगेगी।

यूपी के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट देखें


यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर रोड, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और जालौन में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शहजहांपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/BgU4jxe

No comments:

Post a Comment

Akbar misrepresented in textbooks? JNU scholar takes on NCERT over jizya claim

In a television debate, JNU historian Dr Ruchika Sharma criticised NCERT’s revised history textbooks for allegedly misrepresenting Mughal em...