'दुनिया के सबसे गंदे आदमी' के रूप में जाने जाने वाले शख्स की 94 साल की उम्र में मौत हो गई है। ईरान में रहने वाले अमौ हाजी नाम के इस शख्स की यूं तो काफी उम्र हो गई थी, लेकिन मौत होने की जो वजह बताई जा रही है, वो अपने आप में काफी हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि हमेशा एकांत में रहने वाला ये शख्स दशकों में पहली बार नहाया था और नहाने के कुछ ही दिन बाद ही बीमार पड़ गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/nako3PA
No comments:
Post a Comment