भोजपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर एक शख्स को उसी के चचेरे भाई भाई ने भाला घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक बलीपुर गांव निवासी धर्मवीर सिंह थे। उनके भाई वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य हैं। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप अपने चचेरे भाई और उसकी पत्नी पर लगाया है। मृतक गांव में ठेला लगाकर चाट बेचने का काम करते थे। उनके भाई और पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके दरवाजे पर अक्सर लोग आते जाते रहते हैं। जिसको लेकर आरोपी लगातार गाली गलौज करते थे। इसको लेकर पहले कई बार समझौता भी हो चुका था। लेकिन इस बार बैट्री चोरी का आरोप लगा उनके भाई की हत्या ही कर दी गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Eda5Jjx
No comments:
Post a Comment