दिल्ली-एनसीआर में मामूली राहत के बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर पलूशन ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नवंबर के पहले दिन की शुरुआत दूर तक फैली स्मॉग की घनी चादर से हुई। वहीं दिल्ली के आनंद विहार, नोएडा, गाजियाबाद में AQI 400 के पार चला गया। माना जा रहा है कि कमजोर हवाएं, पराली का धुआं लेकर आ रही हवाएं और छठ पर हुई आतिशबाजी की वजह से दिल्ली-NCR का यह हाल हुआ है। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद बंदिशें लागू हो चुकी हैं। निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। दिल्ली पलूशन कंट्रोल कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक आनंद विहार और विवेक विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सिवियर कैटिगरी में है। इस इलाके में हवा की हालत इतनी खराब होने की एक बड़ी वजह इस इलाके में होने चल रहे रीजनल रेल (RRTS) का निर्माण कार्य है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि दिल्ली की हवा बेहतर न होने तक निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जानी चाहिए। बता दें कि RRTS के निर्माण कार्य को दिल्ली में लागू बंदिशों से छूट दी गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/dXcHnF2
No comments:
Post a Comment