आज महानवमी का पावन पर्व है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी गोरखपुर में हैं, जहां अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने कन्या पूजा की है। इस मौके पर सीएम योगी ने खास अपील की है। सीएम योगी ने कहा, मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि कोरोना जैसी महामारी के बाद हमें वापस इस पर्व पर सामूहिक रूप से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। सदी की सबसे बड़ी महामारी को काफी हद तक काबू किया जा चुका है। पूजा पंडालों में मंदिरों में काफी भीड़-भाड़ है। ऐसे में मेरी सभी से अपील है कि, स्वच्छता को सुरक्षा को और सदभावना को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर के, अगर हम इस पर्व को उत्साह और उमंग के साथ आयोजित करते हैं, तो इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में पूजा पंडाल हों या कोई देव स्थान उसके चारों ओर प्रशासन के साथ ही हम सभी लोग, आयोजक मंदिर प्रबंधन भी स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रखें।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QRbKwhk
No comments:
Post a Comment