वलसाड : गुजरात के वलसाड की बात है। एक युवक सैलून में गया था। बाल कटाने। बाल भी कोई ऐसे-वैसे कटोराकट स्टाइल में कटाने नहीं, बल्कि फायर हेयरकट लेने। नाम से ही पता चल रहा है कि मामला कुछ आग से खेलने टाइप है। लेकिन शौक भारी पड़ गया। फायर हेयरकट लेने गए युवक के सिर ने आग पकड़ ली। सिर, गर्दन, चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। युवक अस्पताल में है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि युवक की जान को खतरा नहीं है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/t3hD5NO
No comments:
Post a Comment