कटिहार: जिले में मवेशी बेच कर लौट रहे लोगों से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान घायल कारोबारी करीब 85 हजार रुपये लूटे जाने की बात बता रहे हैं। पोठिया थाना क्षेत्र के कालू बाबा बांध के पास इस घटना के बारे में घायल व्यक्ति नजरुल ने बताया कि वह अपने भाई और एक साथी के साथ डूमर हटिया से खस्सी बेचकर लौट रहा था। गुरुवार को इस दौरान मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने पीछे से उन लोगों को जबरन रोक लिया और फिर हवाई फायरिंग करते हुए रुपया छीन लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट भी की। वहीं घटनास्थल को लेकर बरारी और पोठिया थाना के बीच आपसी कन्फ्यूजन का भी आरोप है। नाराज लोगों ने इसको लेकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
रिपोर्ट- मो0 असदुर रहमान
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Bszk3eL
No comments:
Post a Comment