उज्जैन: एमपी में दिवाली पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है। महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बाबा महाकाल की पूजा तड़के सुबह की गई है। गर्म पानी से स्नान के बाद बाबा की भस्मारती की गई है। इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया है। साथ ही दिवाली के मौके पर फूलझड़ी से बाबा की आरती उतारी गई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मंदिर परिसर के अंदर भक्त भी मौजूद थे। उज्जैन में परंपरा रही है कि दिवाली के मौके पर पहली पूजा बाबा महाकाल की होती है। देखें वीडियो
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/zt7bplK
No comments:
Post a Comment