रायपुर: कोविड के दो साल बाद इस बार दिवाली पर रौनक है। सभी शहरों में दिवाली को लेकर खासा उत्साह है। साथ ही बाजारों में भीड़ भी काफी उमड़ रही है। दिवाली में प्रशासन की तरफ से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur diwali security) में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से हमारे संवाददाता रोहित बर्मन ने बात की है। उन्होंने रायपुर की सुरक्षा को लेकर सारे सवालों के जवाब दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है। इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर भी अलग से व्यवस्था की गई है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं। साथ ही बैंकों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लोग बेफ्रिक होकर घरों से बाहर निकले। साथ ही पुलिस की टीम सरप्राइज चेकिंग भी कर रहे हैं। निगरानीशुदा बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने उन पर कार्रवाई भी की है। शहर में रायपुर पुलिस लगातार मुस्तैद है। जुए के अड्डों पर भी दिवाली में नजर रखी जा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/WZONCih
No comments:
Post a Comment