Wednesday, October 19, 2022

Vijay Kumar Sinha interview: सुधाकर सिंह को मिला विजय सिन्हा का साथ, बोले- CM नीतीश की कार्यप्रणाली को बताया तानाशाही

पटना: IRCTC घोटाले में बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार रहने आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पटना में जश्न मनाया था। इसपर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बातचीत में कहा कि माननीय न्यायालय साक्ष्य या सबूत पर अपना काम करती है। इसपर खुशी करने के बाद नसीहत पर ध्यान देना चाहिए। इन लोगों के अनुकूल जब फैसला नहीं आता है तब ये लोग संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाते हैं, और उसमें बीजेपी का नाम लेते हैं। पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह की ओर से सीएम नीतीश की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने के सवाल पर भी विजय कुमार सिन्हा ने अपनी बात रखी। विजय सिन्हा ने कहा कि सुधाकर सिंह ने विधायिका के दर्द को रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायिका को कमजोर करने में मुख्यमंत्री की अहम भूमिका रही है। सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार की ओर ध्यान दिलाया था। विधायिका को अपमानित करके अफसरों को प्रोत्साहित करने वाले कभी भी सुशासन स्थापित नहीं कर सकते हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि तानाशाह प्रवृति के चलते ये लोग विधायिका को कमजोर कर रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/tPK2kfY

No comments:

Post a Comment

California court says UC must reconsider discriminatory hiring policy against students without legal US status

The California Supreme Court has upheld a ruling requiring the University of California (UC) to reconsider its policy banning students witho...