वांकानेर : आम आदमी पार्टी इन दिनों गुजरात में जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। 6 नवंबर को AAP चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के वांकानेर पहुंचे, रोड शो निकाला और जनता को संबोधित भी किया। केजरीवाल ने मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि मारे गए लोगों में से 55 बच्चे थे। आरोप लगाया कि बीजेपी आरोपी कंपनी और इसके मालिक को बचा रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Mqai8jQ
No comments:
Post a Comment