नालंदा: राजगीर थाने में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक युवक बोरे में बंद कर अजगर को पकड़ कर ले आया । अजगर पकड़ कर लाने वाले युवक ने बताया कि सीआरपीएफ कैम्प जा रहा था इसी दौरान रास्ते में घायल एक अजगर को देखा । कुछ समझ में नहीं आया इस कारण उसे बोरा में बंद कर थाना ले आया। जैसे ही उसने बोरा में अजगर होने की बात थाना के पदाधिकारियों को बताया उनको यकीन नहीं हुआ । इस पर उसने बोरा खोल दिया बोरा खोलते ही अजगर रेंगने लगा। थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि ई रिक्शा चालक श्याम कुमार देर शाम बोरा में बंद कर घायल अजगर लेकर थाना आया था। वह विभाग के अधिकारी को सूचना देकर इलाज के बाद उन्हें सौंप दिया गया । चालक ने अब तक कई जानवरों को बचाने का प्रयास किया है और उनका यह प्रयास सराहनीय है।
रिपोर्ट- प्रणय राज
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/U32JZzw
No comments:
Post a Comment