Sunday, November 27, 2022

मैं आरएसएस और नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता हूं... जब राहुल गांधी बोले

महू: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul gandhi bharat jodo yatra speech) शनिवार को इंदौर के महू में पहुंची। उन्होंने सबसे पहले अंबेडकर स्मारक पर पहुंच कर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद ड्रीम लैंड चौराहे पर एक सभा को संबोधित किया और कहा किमोहब्बत करने वाले किसी से डरते नहीं और डरने वाले कभी मोहब्बत करते नहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने ने कहा कि हमारी यह यात्रा सिर्फ महू में डायवर्ट हुई है क्योंकि यह धरती संविधान और तिरंगे की धरती है।

राहुल ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक राजनीतिक पार्टी 52 सालों से तिरंगे को अपने ऑफिस के ऊपर नहीं लहरा पाई । साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस संविधान को खत्म करने का काम कर रही है। बीजेपी और आरएसएस ने इस देश में हिंसा और नफरत फैला रखा है। भारत जोड़ो यात्रा का मकसद हिंदुस्तान को जोड़ने का है।


राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कहा कि यह गरीबों को डराने का हथियार है। नोटबंदी और जीएसटी से मात्र 4 लोगों को फायदा हुआ है। बढ़ती बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद युवाओं को मजदूरी करना पड़ रहा है। अग्निवीर भर्ती को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 6 महीने ट्रेनिंग करो, चार साल सेना में काम करो और फिर मजदूर बनो।

मैं नफरत नहीं करता

इंदिरा गांधी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी को 32 गोली मारी गई, मेरे पिता को बम से उड़ाया गया, मेरे खिलाफ भी भयंकर हिंसा की गई। मैं आरएसएस और नरेंद्र मोदी से लड़ता हूं लेकिन मेरे दिल में न नरेंद्र मोदी और न ही आरएसएस के लिए नफरत है। मेरे दिल में डर नहीं है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/cDLYZxO

No comments:

Post a Comment

Maharashtra won’t shut schools with low enrolment, plans to expand access in 6,553 villages lacking upper primary education

Maharashtra government will not shut down schools with low student numbers. Eknath Shinde assured adjustments for teachers. Currently, Mahar...