राजधानी दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस जैसा एक और जघन्य हत्याकांड सामने आया है। ये मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है, जहां अंजन दास नाम के एक शख्स की पहले हत्या की गई, उसके शव के टुकड़े किए गए, उसे घर के फ्रिज में रखा गया और फिर एक-एक करके शव के सभी टुकड़ों को रात अंधेरे में घर के पास ही एक मैदान में फेंका गया। चौंकाने वाली बात ये है कि इस शख्स को उसी के बेटे और पत्नी ने मिलकर मारा और फिर लाश को इस तरह से ठिकाने लगाया। खास बात ये भी है कि शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाते हुए मां-बेटा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। आपकी स्क्रीन पर इस समय वो सीसीटीवी फुटेज है। देखिए लाल घेरे में आपको ये महिला और उसका बेटा नजर आ रहे हैं, दोनों मां और बेटा रात में निकलते थे, कभी दोनों साथ में तो तभी अलग-अलग और शव के टुकड़ों को सामने के इस मैदान में फेंक कर लौट जाते थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/PuNB0tG
No comments:
Post a Comment