उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में तेज रफ्तार से दौड़ती कार से चिंगारी निकलती नजर आ रही है। पहली नजर में लगता है कि सड़क पर किसी ने चकरी पटाखा चलाया जिसे ये कार वाला घसीटता ले गया। लेकिन आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि ये चिंगारी एक बाइक के सड़क पर घिसटने से निकल रही थी। कार सवार इस बाइक को लगभग एक किलोमीटर तक यूं ही घसीटता ले गया। घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की है। यहां के मंगल बाजार चौक के पास इस कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए लेकिन बाइक कार के आगे वाले हिस्से के नीचे फंस गई और कार ड्राइवर ने बचने के लिए तेजी से कार भगा दी। पीछे से कुछ बाइक सवारों ने कार का पीछा किया और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/SsyIfb5
No comments:
Post a Comment