शिवपुरी: जिले के मझेरा गांव की रहने वाली मुस्कान खान ने न्यूजीलैंड में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल जीते हैं। मुस्कान न्यूजीलैंड में वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ में चार गोल्ड मेडल जीती है। मुस्कान की सफलता पर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को गर्व है। पिता दारा खान खुद भी स्पोर्ट्समैन रहे हैं। एक हादसे की वजह से देश के लिए गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया था। अब बेटी ने उसे पूरा कर दिया है। मुस्कान के पिता दारा खान ने नवभारत टाइम्स.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। उन्होंने बताया है कि मुस्कान पहले बॉस्केट बॉल खेलती थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। बाद में वेटलिफ्टिंग की तैयारी करवाई और उसने झंडे गाड़ दिए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/ZF4tSTE
No comments:
Post a Comment