Tuesday, November 22, 2022

Leopard Couple Video: कार के आगे-आगे चल रहा था तेंदुए का जोड़ा, रात में फिर जो हुआ वह पहले किसी ने नहीं देखा

ग्वालियर: एमपी के ग्वालियर (Gwalior leopard couple love video) में सड़क पार कर रहे लोगों की सांसें उस वक्त अटक गई, जब सड़क पार करते हुए उनका सामना तेंदुए से हो गया। सामने तेंदुए को देखकर लोग दहशत में आ गए। इस दौरान कार सवार लोगों ने अपनी गाड़ी रोक दी। इसके बाद दोनों तेंदुए जंगल में चले गए। गनीमत यह रही कि दोनों तेंदुए जंगल में चले गए और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। इस दौरान बाइक सवार दुपहिया वाहनों की सांसें अटकी रही हैं। तेंदुए के घूमने का नजारा ग्वालियर के करहिया इलाके का है।


दरअसल, ग्वालियर के करहिया इलाके में इन दिनों तेंदुओं की आमद हो गई है। करहिया इलाके के आस-पास के गांव में तेंदुए देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं तेंदुए अब खुलेआम ग्वालियर की सड़कों पर भी घूम रहे हैं। करहिया इलाके से गुजरने वाली सड़क पर तेंदुओं का जोड़ा देखा गया। तेंदुओं का यह जोड़ा ग्वालियर की सड़कों पर काफी देर तक चहल कदमी करता रहा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तेंदुओं का वीडियो भी बना लिया।

तेंदुओं के करहिया इलाके में घूमने की जानकारी वन विभाग को भी मिल चुकी है इसलिए वन विभाग ने करहिया इलाके के गांवों में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वन विभाग की तरफ से कहा गया है कि कोई भी ग्रामीण अकेले जंगलों में न जाए और अंधेरा होने के बाद तो बिल्कुल भी न जाए। ऐसे में ग्रामीण इलाके के लोग डरे हुए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/seIyW0k

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...