नालंदा: नगर थाना क्षेत्र के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में प्रभात फेरी के दौरान नालंदा पुलिस की दादागिरी देखने को मिली । जहां एक किशोर को पुलिस ने इस तरह पीटा मानो वो कोई कुख्यात अपराधी हो। एक साथ नगर थाना के जवानों समेत आधा दर्जन पुलिस वाले लात-घूंसे और डंडे से युवक को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किशोर का सिर्फ यही कसूर था कि वो वन वे ट्रैफिक से अनजान था और साइकिल से उस सड़क पर आ गया। लेकिन वहां खड़े किसी व्यक्ति ने पुलिस वालों की करतूत को मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया । जैसा कि वीडियो में आप देख ले सकते हैं जिसमें 4 पुलिसकर्मी एक युवक के ऊपर दे दनादन लात और घूंसे की बरसात कर रहे हैं। हालांकि पिटाई के बाद किशोर बिना किसी वरीय अधिकारी को शिकायत किए वहां से चला गया । सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को बीच सड़क इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। यदि किशोर वहां चला गया था तो समझा कर हटाया भी जा सकता था । इस संबंध में किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है । शिकायत मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । वायरल वीडियो के आधार पर पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
रिपोर्ट- प्रणय राज
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/xfpa8Td
No comments:
Post a Comment