नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने इन दिनों सबको दहलाकर रख दिया है। इस केस में नित नया अपडेट सामने आ रहा है। अब पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या 18 मई को की थी। हत्या से पहले श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था। ये झगड़ा घर खर्च उठाने को लेकर हुआ था। इसी से गुस्सा आफताब ने श्रद्धा को मार डाला। इसके बाद वो चाकू और फ्रिज खरीदकर लाया। सूत्रों के मुताबिक आफताब ने पुलिस से जुर्म कबूल लिया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/iBbejSO
No comments:
Post a Comment