Saturday, November 5, 2022

Two Cheetah Relased: बड़े बाड़े में दो चीतों को छोड़ा गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- ग्रेट न्यूज

श्योपुर: नामीबिया से 17 सितंबर आठ चीते भारत स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे। इसके बाद इन्हें छोटे बाड़े में रखा गया था। खाने में इन्हें भैंस का मीट दिया जा रहा था। शनिवार को आठ में से दो चीतों को बाड़े में छोड़ दिया गया है। डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि दो चीता को पृथकवास क्षेत्र से निकालकर शनिवार को बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया गया। बाकी छह चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़ों में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे पहले अधिकारी ने बताया कि बड़ा बाडा पांच वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि अंतत: आठों चीतों (पांच मादा और तीन नर) को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि ग्रेट न्यूज! अनिवार्य क्वारंटीन के बाद चीतों को कूनो निवास स्थान में अनुकूलन के लिए एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। अन्य चीतों को जल्द ही बड़े बाड़े में छोड़ दिया जाएगा। मुझे जानकर खुशी हुई कि सभी चीते, स्वस्थ, सक्रिय और अच्छी तरह से समायोजित हैं।

गौरतलब है कि चीतों को भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को केएनपी लाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था। पांच नवंबर को इनके यहां 50 दिन पूरे हो जाएंगे। शुरुआती योजना के तहत फ्रेडी, एल्टन, सवाना, सशा, ओबान, आशा, चिबिली और साईसा नामक इन चीतों को एक महीने तक पृथकवास में रखा गया था। विशेषज्ञों के अनुसार आमतौर पर जंगली जानवरों को स्थानांतरण से पहले और बाद में एक महीने के लिए पृथकवास में रखा जाता है, ताकि वे दूसरे देश से अपने साथ लाए किसी संक्रमण को फैला न दें।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/w9rB1vH

No comments:

Post a Comment

California’s bid to curb antisemitism in schools faces its first legal challenge

A new California law aimed at combating antisemitism in schools faces a federal lawsuit, with critics claiming it stifles free speech. The A...