वैशाली/पटना: बिहार की शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर के वैशाली स्थित ससुराल में आर्थिक अपराध इकाई का छापा पड़ा है। वहीं पटना में भी उनके दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की। बिहार के शिक्षा विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर विभा कुमारी पर आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का आरोप है। इसी में दर्ज केस के आधार पर ये छापेमारी की गई। पटना में सचिवालय तो वैशाली के धरमपुर स्थित उनके ससुराल में भी छापा पड़ा। खबर लिखे जाने तक EOU बरामद रकम और संपत्ति की जांच कर रही थी।
रिपोर्ट- चंद्रमणि कुमार
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/RYxc1Xy
No comments:
Post a Comment