Thursday, December 29, 2022

OMG: बिहार के 'मोटा भाई' से मिलिए, 15 लोगों का खाना चट कर जाता है 2 क्विंटल का रफीक

कटिहार: पहली नजर में मोहम्मद रफीक की लाइफ स्टाइल को देखकर किसी को भी रस्क हो सकता है। बुलेट की सवारी... हट्टा-कट्टा शरीर। एक दम मस्त लाइफ। भोजन करना और इधर-उधर घूमना। अपनी खेती-बारी को संभालना। पुश्तैनी प्रोपर्टी इतनी की किसी बात की चिंता नहीं। मगर जितनी ग्लोरियस लाइफ, उससे बड़ी परेशानी। कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड के जयनगर गांव के रहनेवाले रफीक मोटापे से परेशान हैं। दो-दो बीवियों के बावजूद पिता बनने का सपना अधूरा है। दोनों पत्नियां खाना बनाने में दिनभर परेशान रहती हैं। आसपास के इलाके में मोहम्मद रफीक की पहचान उनकी मोटापे से ही की जाती है। कई लोग उन्हें रफीक अदनान तक कहते हैं। डॉक्टर की मानें तो ये एक तरह की बीमारी है, जिसके चलते लोग अधिक भोजन करते हैं। जो जांच के बाद ही पूरी तरह सामने आएगा। डॉक्टर ने इसे हार्मोनिक प्रॉब्लम बताया। देखिए हमारी ये खबर...
रिपोर्ट- मो असदुर रहमान




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/mP6FRkX

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...