जामनगर: एक दिसंबर को गुजरात चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान हुए। 89 सीटों पर मतदान हुए। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी, बीजेपी नेता रिवाबा ने भी वोट डाला। रिवाबा जडेजा इस विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ से बीजेपी की कैंडिडेट भी हैं। इस बीच रवींद्र जडेजा ने बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया। वीडियो में बाल ठाकरे कह रहे हैं- मोदी गया तो गुजरात गया। वीडियो 2002 के गुजरात दंगों के बाद का बताया जा रहा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/O6aDJuT
No comments:
Post a Comment