Wednesday, August 1, 2018

NRC Assam: क्या है असम का नागरिकता विवाद, कब शुरु हुआ ये मामला; इस बारे में जानिए सबकुछ

असम का राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens or NRC) सुर्खियों में है। सड़क से लेकर संसद तक इस विवाद की चर्चा हो रही है। NRC की सूची के मुताबिक 3.39 करोड़ में से 2.89 करोड़ लोगों को नागरिकता के लिए योग्य पाया गया। इसका मतलब ये हुआ कि 40 लाख लोगों के नाम इस लिस्ट में नहीं हैं। केंद्र सरकार कह रही है कि यह अंतिम सूची नहीं है और जिन लोगों के नाम इसमें शामिल नहीं हैं उन्हें आगे भी मौका मिलेगा। पिछले साल 31 दिसंबर को NRC की पहली लिस्ट जारी की गई थी। इसमें कुल 1.90 करोड़ लोगों के नाम थे। यहां ये जानना बेहद जरूरी है कि असम देश का अकेला राज्य है, जहां एनआरसी की व्यवस्था है। DainikBhaskar.com इस मामले से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको दे रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NXDm8N

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...