Monday, April 1, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी ने खेत में काटे फसल, विडियो वायरल

मथुरा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने फसल काटा। फसल काटते हुए हेमा मालिनी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हेमा ने कहा कि वे किसानों को गेहूं काटते देख खुद को रोक नहीं सकीं और खेतों में उनके बीच पहुंच गईं। हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं और बीजेपी ने उन्हें फिर इस बार टिकट दिया है। पिछले हफ्ते जब हेमा मालिनी ने नामांकन दाखिल किया था तब उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मथुरा में 18 अप्रैल को वोटिंग होगी।




from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2I4FJqA

No comments:

Post a Comment

New work permit rule for legal immigrants in the US: What actually changes

The US has ended automatic extensions of Employment Authorisation Documents (EADs) for certain legal immigrants, including H-4 visa holders ...