इसरो यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पीएसएलवी के जरिये भारत की इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटलाइट ‘EMISAT’ और 28 अन्य उपग्रह लॉन्च किये। एमिसैट का वजहन 436 केजी है और यह सेना को विदेशी रडार के बारे में पता लगाने में मदद करेगा। इसरो की यह पहली ऐसी लॉन्चिंग है, जिसे आम लोगों की मौजूदगी में किया गया। इसरो ने 5,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाली गैलरी इसके लिए तैयार की है।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2JTDMQz
No comments:
Post a Comment