आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी के एक हाथ के कारीगर रुद्राक्ष रामलिंग सत्यनारायण ने पूरी तरह से हाथ से बुना हुआ राष्ट्रीय ध्वज तैयार किया है। तिरंगा बिना किसी टांके या जोड़ों के बनाया गया है जो अपने आप में ही बेहद अदभुत है। अन्य श्रमिकों के साथ मिलकर तिरंगे को तैयार करने में महीनों का समय लग गया. वह चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर यह झंडा फहराया जाए।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2V59Eqn
No comments:
Post a Comment