खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अभी जिंदा है? जी हां, यह सवाल एक बार फिर दुनिया के सामने खड़ा हो गया है। दरअसल, सोमवार को आतंकी संगठन द्वारा जारी किए गए एक प्रॉपेगैंडा विडियो में IS का सरगना अबू बकर अल-बगदादी पिछले पांच वर्षों में पहली बार देखा गया है। अभी स्पष्ट नहीं है कि यह विडियो कब शूट किया गया। हालांकि सीरिया में आईएस के आखिरी गढ़ बागूज के लिए लड़ाई का बगदादी ने पास्ट टेंस में जिक्र किया है।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2Wg1QPk
No comments:
Post a Comment