अमेरिका से मास शूटिंग की फिर एक घटना सामने आई है। अमेरिका के वर्जिनिया राज्य के एक सरकारी दफ्तर में मास शूटिंग की घटना घटी है। इस मास शूटिंग में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 जख्मी अन्य हो गये। पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति लंबे समय से सरकारी कर्मचारी था। पुलिस प्रमुख जेम्स केर्वेरा ने बताया कि मास शूटिंग में गोली चलाने वाला कर्मचारी भी मारा गया है। अमेरिका में इस साल ऐसी बड़ी शूटिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को हुई यह घटना इस साल हुई 150वीं ऐसी बड़ी शूटिंग थी। बड़ी शूटिंग से यहां मतलब उस घटना से है जिसमें चार से ज्यादा लोगों को हमला या फिर उनकी मौत हुई हो।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2wysZl7
No comments:
Post a Comment