पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू और कश्मीर के पुंछ के शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने...
from आज तक https://ift.tt/2mtflhX
विधानसभा चुनावों से पहले केजरीवाल ने दिल्ली बनाम बाहरी लोगों का मुद्दा उठाया है। केजरीवाल ने पहले एनआरसी को लेकर बिहार और यूपी के लोगों पर निशाना साधा और अब वह यह कह रहे हैं कि बिहार से आने वाले लोगों के कारण दिल्ली के अस्पतालों में ज्यादा भीड़ होती है। उधर केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार किया है।
दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर का उद्घाटन 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा किया जाएगा। 4.295 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर तीन स्टेशन हैं - द्वारका, नांगली और नजफगढ़, जबकि इस कॉरिडोर को अगले साल दिसंबर में इस लाइन को 1.18 किलोमीटर आगे धनसा स्टैंड तक बढ़ाया जाएगा। इस नए कॉरिडोर को मेट्रो का ग्रे लाइन कहा जाएगा।
गांधी जयंती से पहले नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 94 में प्लास्टिक के कचरे से बना एक चरखा स्थापित किया hai। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक के कचरे से बना चरखा है जिसका औपचारिक उद्घाटन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। 14-फीट ऊंची, 20-फीट लंबी और 8-फीट चौड़ी मूर्तिकला दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर स्थापित दुनिया के सबसे बड़े चरखे से थोड़ी छोटी है। गांधी जयंती को अहिंसा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
मनाली के निकट स्थित हिमालय की चोटियों पर पिछले 24 घंटे में हुई ताजी बर्फबारी हुई है जिससे यहां पहुंचने वाले सैलानियों को दिसंबर जैसा नजारा अभी से देखने को मिलेगा। बता दें कि जहां हिमाचल में अन्य स्थानों पर बारिश हुई है वहीं मनाली और इसके आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित बिरला सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर ब्वॉयलर फट जाने से 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमे 11 लोगों की हालत काफी गंभीर है। हादसे की जानकारी देते हुए जिले के डीएम चेतन राम देवड़ा ने बताया कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनका शरीर 70 फीसदी जल गया है, उन्हें उदयपुर के रवींद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि यह सीमेंट फैक्ट्री चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया इलाके में है जहां, इसके ब्वॉयलर में ब्लास्ट हुआ है।
DRDO's CEPTAM 11 recruitment drive is now open, offering 764 vacancies for Senior Technical Assistant-B and Technician-A roles. The appl...