गांधी जयंती से पहले नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 94 में प्लास्टिक के कचरे से बना एक चरखा स्थापित किया hai। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लास्टिक के कचरे से बना चरखा है जिसका औपचारिक उद्घाटन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। 14-फीट ऊंची, 20-फीट लंबी और 8-फीट चौड़ी मूर्तिकला दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर स्थापित दुनिया के सबसे बड़े चरखे से थोड़ी छोटी है। गांधी जयंती को अहिंसा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2n6BFhO
No comments:
Post a Comment