दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर का उद्घाटन 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा किया जाएगा। 4.295 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर तीन स्टेशन हैं - द्वारका, नांगली और नजफगढ़, जबकि इस कॉरिडोर को अगले साल दिसंबर में इस लाइन को 1.18 किलोमीटर आगे धनसा स्टैंड तक बढ़ाया जाएगा। इस नए कॉरिडोर को मेट्रो का ग्रे लाइन कहा जाएगा।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2nivHKx
No comments:
Post a Comment