संदीप कुमार, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक बाइक सवार युवक की पुलिसकर्मी बीच सड़क जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं युवक लगातार दारोगा का पैर पकड़ रहा है, बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने उसकी नहीं सुनी। बताया जा रहा कि युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी बाइक पर दो और लोगों को बैठाकर दवा की दुकान पर दवा खरीदने पहुंचा था।
बाइक पर तीन सवारी बैठाने पर पुलिस ने की पिटाई
पुलिस की बेरहमी से पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूरा मामला भगवानपुर थाना के भगवानपुर बाजार का है, जहां एएसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्ती निकला था। इसी बीच बाजार में दामोदरपुर के कौशल पोद्दार अपनी बाइक से दो दोस्तों के साथ मेडिकल शॉप पर दवा लेने आया। पुलिस ने बाइक सवार को रोका और उसकी चाभी मांगी।
इसे भी पढ़ें:- जिला बेगूसराय: राजनीति की पहली सीढ़ी पर ही रंजिश का 'रक्तांचल'
पहले पिटाई, फिर थाने ले गई पुलिस
पुलिस के चाभी मांगने पर कौशल ने बाइक की चाभी नहीं दी। इसी से नाराज एएसआई महेंद्र सिंह ने कौशल की बीच सड़क पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान कौशल एएसआई महेंद्र सिंह के पैर पर भी गिर गया और माफी मांगी लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी और उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर थाना ले गई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2QyZ2M1
No comments:
Post a Comment