Saturday, August 29, 2020

Jabalpur Rain: बरगी डैम का विहंगम दृश्य, आसमान से देखें सभी गेट खुलने के बाद का नजारा

जबलपुर में भी लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह नर्मदा नदी उफान है। बरगी डैम के 17 गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पिछली बार 18 अगस्त 2020 को 13 गेट खोले गए थे। बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने की वजह से बरगी डैम का जलस्तर बढ़ गया है। बरगी डैम प्रशासन ने 28 अगस्त 2020 को बरगी डैम के 17 गेटों को खोल दिया गया है। गेट खुलने के बाद नर्मदा का रौद्र रूप दिखाई दिया, जिसे कैमरे में कैद किया गया। आइए आपको बरगी डैम के गेट खुलने के बाद नर्मदा का विहंगम दृश्य एरियल शॉट के माध्यम से दिखाते हैं।

MP Rain Updates: बारिश से हाहाकार, 9 जिलों में ज्यादा तबाही, भोपाल में कोविड अस्पताल में घुसा पानी

बरगी डैम इस समय जलस्तर 422.45 मीटर है, डैम के अंदर कैचमेंट एरिया से 2,57,800 क्यूसेक पानी लगातार आ रहा है। जबकि डैम से इस वक्त 2,40,177 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी डेम के 17 गेटों को 2.59 मीटर खोला गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32AsG9f

No comments:

Post a Comment

How data scientists are becoming the powerhouse behind America’s digital economy

Data science has emerged as the strategic backbone of the digital economy, transforming data from chaos into clarity and competitive edge. O...