Friday, August 28, 2020

Bhopal: कोरोना काल में बिजनेस में हुआ घाटा, ऑफिस में ही फांसी पर झूल गया व्यापारी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यापारी ने कोरोना काल में व्यापार में घाटा होने और 30 लाख रुपए का कर्ज होने पर खुदकुशी कर ली। मृतक व्यापारी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें व्यापारी ने लिखा कि कोरोना काल में व्यापार में घाटा हो रहा था और कर्ज बहुत बढ़ गया है। इसलिए जान दे रहा हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी खुदकुशी कैद हो गई है।

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर निकाला मोहर्रम का जुलूस, हमलावर हुए वीएचपी और बजरंग दल

बताया जा रहा है कि व्यापारी राकेश चौरसिया का ऑफिस एमपी नगर में है, जहां उसने फांसी लगा ली। अवधपुरी निवासी 33 साल के राकेश चौरसिया सीएचटी मल्टीटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक थे। गैस सेफ्टी डिवाइस, कृषि उपकरण आदि लेकर सेल्समैन के माध्यम से बेचने का एमपी नगर जोन-2 में उनका दफ्तर था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे उनका कर्मचारी मयंक जब दफ्तर पहुंचा तो उसे वह फंदे पर लटके नजर आए।

Bhind: खेतों के ऊपर अचानक चक्कर लगाने लगे हेलीकॉप्टर, रस्सी के सहारे उतरे जवान, ग्रामीणों में हड़कंप

मामले में जानकरी देते हुए सीएसपी नागेंद्र सिंह बैंस ने बताया कि राकेश चौरसिया ने सुसाइड किया है। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34HbilF

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...