जबलपुर
जिले के ग्रामीण इलाके में कोरोना काल में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। खमरिया थाना पुलिस को सूचना कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध कच्ची शराब भरकर ईडी कंपनी गेट की ओर बेचने ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से ईडी कंपनी गेट के पास दबिश देते हुए उसकी घेराबंदी की गई।
इंदौर में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा इलाज, CM करेंगे उद्घाटन
चौकी प्रभारी डुमना ने मुखबिर की बताए नंबर की मोटर साइकल को रोक कर चालक से नाम पता पूछा, जिसने अपना नाम प्रमोद यादव बताया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बाइक की टंकी को खोलकर देखा, तो टंकी के अंदर कच्ची शराब भरी हुई थी, जिसे पाइप की मदद से प्लास्टिक के केन में निकलवाया गया। लगभग 15 लीटर कच्ची शराब टंकी में भरी थी।
तीन दिन के मेगा शो के बाद सिंधिया का दावा- 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ली BJP की सदस्यता
पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब और बाइक को जब्त कर लिया है। आरोपी प्रमोद यादव के विरूद्ध धारा 34 क आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने जब बाइक की जांच की, तो उसने एक अलग से छोटी टंकी बनवाई है, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ है। उसका सीधा कनेक्शन कार्बोरेटर से है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2EmGmMU
No comments:
Post a Comment