सीहोर
लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले अपने उफान पर हैं। सीहोर में 5 युवकों ने उफनती नदी में अपनी जीप उतार दी। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद नदी में जीप जाकर फंस गई। उसके बाद जीप सवार युवकों की हालत खराब हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद जीप को नदी से बाहर निकाली गई।
MP के निर्दलीय विधायक शेरा ने की कमलनाथ को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की पैरवी, अरुण यादव को लेकर जताई ये आशंका
वीडियो रविवार 23 अगस्त का बताया जा रहा है और यह वायरल अब हो रहा है। जानकारी के अनुसार सीहोर के इछावर क्षेत्र का यह वीडियो है। इछावर क्षेत्र के कालियादेव स्थान पर कुछ युवक उफान मारती सीप नदी को जीप कार से पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी पानी के तेज बहाव में कार फंस गई।
MP: शाजापुरा में बड़ा हादसा, पार्वती नदी में डूबीं 5 बालिकाएं, 3 के शव मिले
दरअसल, एमपी में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है, उसके बाद भी कई लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों से नदी नाले पार कर रहे हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hsGBUO
No comments:
Post a Comment